Bharat News Today

पूर्व केंद्रीय मंत्री व इटावा सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया के अथक प्रयाशों के चलते भारतीय रेलवे ने अब फरक्का व गोमती एक्सप्रेस ट्रेन के भर्थना स्टेशन पर ठहराव को दी हरी झंडी

Etawah भर्थना व आसपास के क्षेत्र की ग्रामीण जनता की मांग पर इटावा सांसद डॉ.रामशंकर कठेरिया काफी वक़्त से प्रयासरत थे कि भर्थना स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस व फरक्का एक्सप्रेस का स्टॉपेज कर दिया जाये


इसी मांग को लेकर इटावा सांसद डॉ.रामशंकर कठेरिया ने भारतीय रेलवे के अधिकारियों से पत्रचार कर गोमती व फरक्का एक्सप्रेस ट्रेनों के भर्थना स्टेशन पर ठहराव की मांग की थी

और आज रेलवे प्रबंधन ने इन दोनों ट्रेनों के भर्थना स्टेशन पर ठहराव पर स्वीकृति दे दी है


आगामी 7 अगस्त को इटावा सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया दिल्ली से गोमती एक्सप्रेस मे बैठकर शाम 5 बजे भर्थना स्टेशन पहुंचेंगे और इस बड़ी उप्पब्धि पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना करेंगे व भर्थना स्टेशन पर कार्यक्रम के माध्यम से जनता को सम्बोधित करेंगे य़ह जानकारी अमित तिवारी मानू ने दी

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price