Bharat News Today

बिजनौर के रेहड़ में फिर से एक बार आदमखोर गुलदार ने एक युवती को मौत के घाट उतारा

(बिजनौर से सोजाउद्दीन अंसारी की खास रिपोर्ट) बिजनौर के रेहड़ में फिर से एक बार आदमखोर गुलदार ने एक युवती को मौत के घाट उतार दिया बताया जा रहा है कि युवती पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गई थी इस दौरान जंगल में ही घात लगाए बैठे खूंखार गुलदार ने जवान लड़की पर हमला बोल दिया लड़की की उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है जो की थाना रेहड़ के गांव भटपुरा के रहने वाले शमशेर सिंह की पुत्री थी गुलदार द्वारा लड़की पर हमला करने की खबर गांव मे आग की तरह फैल गई। आनन-फानन में गांव के लोग एकजुट हो कर जंगल की ओर दौड़े और देखा तो वहां पर गुलदार ने जमुना कुमारी को बुरी तरह से फाड़ दिया था गुलदार को लेकर बिजनौर में वैसे ही दहशत का माहौल बना हुआ है और गुलदार आए दिन किसी न किसी को मौत की नींद सुला रहा है गुलदार को पकड़ने के लिए लखीमपुर खीरी से की हथिनी भी मंगाई गई हैं फिलहाल जवान लड़की की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price