Bharat News Today

जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का धूमधाम से चढ़ेगा निर्वाण लाडू

23 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा मोक्ष कल्याणक


इटावा श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी इटावा पर अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार की अध्यक्षता में आज बैठक आयोजित की गई बैठक का संचालन महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने किया
अध्यक्ष संजीव जैन ठेकेदार महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा आगामी 23 अगस्त को जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक मोक्ष सप्तमी पर धूमधाम से मनाया जाएगा श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी जैन मंदिर पर प्रातः 9 बजे गाजे-बाजे के साथ निर्माण लड्डू समर्पित किया जाएगा
बैठक में महावीर जयंती महोत्सव का आय व्यय दिखाया गया है
वार्षिक जलधारा मेला महोत्सव की तैयारी पर चर्चा की गई
बैठक में सुदर्शन जैन अजीत बाबू जैन सुभाष चंद्र जैन मेजर आकाशदीप जैन वैभव जैन चक्रेश जैन महावीर प्रसाद जैन सुभाष चंद पीडी जैन अर्पित जैन राहुल जैन प्रदीप अग्रवाल जैन नवनीत जैन बबुआ मनोज जैन रपरिया डॉक्टर जिनेंद्र जैन महेश कुमार जैन आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price