Bharat News Today

ज्ञानवापी में हो रहे सर्वे को रोकने के लिए फिर कोर्ट पहुंची मसाजिद कमेटी,हिंदू पक्ष 17 अगस्त को दाखिल करेगा आपत्ति

वाराणसी।ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा किए जा रहे सर्वे पर रोक लगाने के लिए मसाजिद कमेटी एक बार फिर कोर्ट पहुंची है।इस पर हिन्दू पक्ष 17 अगस्त को आपत्ति दाखिल करेगा।मसाजिद कमेटी ने एएसआई के सर्वे पर रोक लगाने के लिए याचिका दाखिल की है,जिसमें कहा गया कि चार महिला वादिनियों की याचिका पर जिला जज ने 21 जुलाई को ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे का आदेश दिया था।

महिला वादिनियों की तरफ से सर्वे में आ रहे खर्च की फीस नहीं जमा की गई।बिना फीस जमा किए ही यह सर्वे किया जा रहा है जो सिविल रूल के खिलाफ है।सर्वे के लिए एएसआई को रिट नहीं जारी की गई। साथ ही महिला वादियों को लिखित रूप से सर्वे की जानकारी भी नहीं दी गई। जो सर्वे किया जा रहा है वह कानून में प्रवीधानित प्रक्रिया के विपरीत है।

ऐसे में जनरल रूल और सिविल प्रक्रिया संहिता के तहत दिए गए प्रावधानों का पालन किए बगैर जो सर्वे किया जा रहा है उसे रोका जाए। इस आवेदन पर अन्य महिला वादिनियों के अधिवक्ता की तरफ से आपत्ति जताई गई है। अदालत ने सुनवाई के लिए 17 अगस्त की तिथि तय की। 17 अगस्त को ही हिंदू पक्ष आपत्ति दाखिल करेगा।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price