Bharat News Today

मथुरा में खेत पर बने मंदिर में बुजुर्ग दंपती की पीट-पीटकर हत्या,करीबियों पर शक

मथुरा।उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया।थाना हाईवे क्षेत्र के रामपुर मुडेसी गांव में खेत में बने मंदिर में 75 वर्षीय बुजुर्ग दंपती की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हुई है।पुलिस को करीबियों पर ही शक है।शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए तीन टीमों को वारदात के खुलासे के लिए लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार रामपुर मुडेसी गांव का एक हिस्सा मगोर्रा थाना और दूसरा हाईवे थाना क्षेत्र में आता है। 75 वर्षीय बुजुर्ग हीरालाल और पत्नी लीलावती का घर मगोर्रा क्षेत्र में है,जबकि खेत हाईवे थाना क्षेत्र में। 15 साल पहले हीरालाल ने खेत पर हनुमान मंदिर का निर्माण कराया था और तब से उसी में रहने लगे थे।सोमवार रात अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर दोनों की हत्या कर दी।मंगलवार की सुबह हीरालाल का बड़ा बेटा मोहन चाय देने खेत में बने मंदिर पर पहुंचा तब दोनों का शव देखा।हीरालाल का शव चारपाई पर और लीलावती की शव 20 कदम दूरी पर पड़ा मिला।जानकारी होने पर गांव के लोग और एसपी सिटी एमपी सिंह, स्वाट, एसओजी, थाना पुलिस, फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। घटना स्थल को सील कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए।मृत दम्पती के बेटे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

लूट न रंजिश तो क्या प्रॉपर्टी के लिए हुई हत्या

इस हत्याकांड को लेकर पुलिस भी हैरान है।आमतौर पर इस प्रकार की घटनाएं लूट या रंजिश में की जाती हैं,लेकिन पुलिस ने जब इसकी जांच की तो वहां लूट होने के साथ साक्ष्य नहीं मिले। लीलावती के पास मौजूद पांच हजार रुपये उन्हीं के पास पड़े मिले।वहीं मंदिर पर रखा समान भी सुरक्षित था।

पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की, जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग हीरालाल और उनकी पत्नी लीलावती बहुत ही व्यवहारिक थे। उनकी किसी से रंजिश नहीं थी। 20 साल पहले खेत पर ही हनुमानजी का मंदिर बनवाया और फिर वहीं रहने लगे। बुजुर्ग दंपती के दो बेटे 45 वर्षीय मोहन और 40 वर्षीय प्रताप सिंह है।दोनों अपने 12 बीघा खेत की रखवाली करते थे।पुलिस का शक प्रॉपर्टी के विवाद में हत्या को लेकर करीबियों पर ही जा रहा है। साथ ही इलाके के कुछ शराबी व अराजक तत्वों को भी चिन्हित किया गया है। सर्विलांस सेल घटना स्थल के आसपास लोगों की आवाजाही के संबंध में साक्ष्य खंगालने में जुटी है।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। हत्या के पीछे की बजाय अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा करने को तीन टीम लगाई गई हैं।
– एमपी सिंह, एसपी सिटी, मथुरा

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price