Bharat News Today

रक्तदाता समूह ने मासूम बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

विभिन्न जनसेवी कार्यों जैसे- ब्लड डोनेशन, भोजन वितरण, कपड़े वितरण और अज्ञात शवों के अन्तिम संस्कार से जनपद में चर्चित युवाओं की टीम रक्तदाता समूह इटावा ने जनपद के विभिन्न कमेटियों और संस्थाओं द्वारा अनाथ और असहाय बच्चों के लिए संचालित स्कूलों के बच्चों के साथ देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस को मनाया।

बकेवर के पास कछपुरा ग्राम में संचालित एक विधालय और इटावा में श्रम विभाग द्वारा निराश्रित बच्चों के लिए संचालित विहान आवासीय बालिका विधालय में समूह के साथी सम्मिलित हुए और छात्र-छात्राओं के द्वारा पेश किए गए गीत और नाटकों की सराहना की और उन्हें पुरस्कार भी दिए। समूह के समाजसेवी कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए शरद तिवारी जी ने विधालय स्टाफ, छात्रों और उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों को समूह के कार्यक्षेत्र की जानकारी दी और स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोगों से आह्वान किया। इसके अलावा लोगों को रक्तदाता समूह इटावा के तत्वावधान में आगामी 20 अगस्त को अशोकनगर,इटावा में आयोजित नि:शुल्क मेडिकल कैम्प जिसमें थायरॉइड, क्रिएटिनिन, सीबीसी, शुगर की जांच की जाएगी, के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

विहान बालिका स्कूल में समूह के शरद तिवारी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की और छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा- “आज, हम सभी मिलकर हमारे महान देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन कर रहे हैं। ये दिन हमारे देश के इतिहास में और हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व की बात है, जो हमें हमारे देश के वीर सपूतों की महानता और उनके बलिदान की याद दिलाता है।
हमारे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जो संघर्ष किया, उसका हमें सम्मान करना चाहिए। उन्होंने अपने जीवन की आजादी के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना हमें आज़ादी दिलाई। उनके संघर्ष और समर्पण के बिना हम आज यहाँ खड़े नहीं होते।
हमें याद रखना चाहिए कि हमारी आजादी का मतलब बस सिर्फ बढ़ने और बदलने का ही नहीं, बल्कि उन सारे मूल्यों और सिद्धांतों का सम्मान करने का है जिन पर हमारा देश निर्भर है।
आज हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने देश की प्रगति में योगदान दें। हमें अच्छे नागरिक बनकर, ईमानदारी से काम करके, और सभी को समानता और प्यार के साथ पेश आने की कोशिश करनी चाहिए। हमारे देश के सामर्थ्य को बढ़ावा देने के लिए हमें अपनी पढ़ाई में विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि हम अपने देश के भविष्य को उज्जवल बना सकें। संविधान निर्माता डा. अम्बेडकर जी ने भी कहा था कि, ‘शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पिएगा वो दहाड़ेगा’। आप सभी छोटे-छोटे भाई-बहन शिक्षित होकर हमारे प्यारे देश भारतवर्ष को वैश्विक पटल पर स्थापित करेंगे, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।
आज हम सभी मिलकर यह भी संकल्प लें कि हम हमेशा अपने देश के लिए प्रेम और समर्पण बनाए रखेंगे, ताकि हमारे देश की स्वतंत्रता और समृद्धि की यात्रा में हम सब मिलकर आगे बढ़ सकें।”

उक्त कार्यक्रम में समूह की तरफ से प्रो. रीना सिंह, राजीव नरूका, श्रीकांत चतुर्वेदी, धनंजय सिंह कुशवाह, अमित भदौरिया, अभय यादव, अर्पित चौहान और अंकित राजावत मौजूद रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price