
मृतक का ऑटो, मोबाइल सहित अभियुक्तों से तमंचा व आला कत्ल गमछा बरामद
उदी -इटावा /ऑटो मालिक युवक की हत्या कर ऑटो व मोबाइल लूटने की घटना का मात्र 20 घंटे में ही एसओजी व थानां बढ़पुरा पुलिस द्वारा पर्दाफाश कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आलाकत्ल गमछा, लूटा गया ऑटो व मोबाइल तथा अवैध तमंचा व कारतूस बरामद होना बताया गया है।
घटना के खुलासा होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने प्रेस को बताया कि थाना बढ़पुरा क्षेत्रांतर्गत मध्य प्रदेश बॉर्डर के पास उदी के जंगल में एक युवक का शव गत 16 अगस्त को मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसकी शिनाख्त अनमोल उर्फ भोला पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम रमीकावर थाना बढ़पुरा के रुप में हुयी । घटना स्थल का निरीक्षण स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा फोरेंसिक टीम, डॉग स्कॉड़ के साथ किया गया । परिजनो द्वारा मृतक के साथ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर हत्या कर देने के संबंध में तहरीर दी गयी थी ।जिसके आधार पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व मे एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना बढ़पुरा से पुलिस टीम का गठन किया गया ।
उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व मे एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना बढ़पुरा पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी कि तभी आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रांतर्गत युवक की हत्या कर ऑटो व मोबाइल लूटने वाले अभियुक्त यमुना पुल पर लूटे गये ऑटो सहित खडे है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गठित टीम द्वारा 03 अभियुक्तों सुनील पुत्र राजेन्द्र जाटव 21वर्ष नि0 ग्राम चौबीसा थाना जसवन्तनगर इटावा,मोनू उर्फ मोहन पुत्र रमेश चन्द्र 19 वर्ष नि0 ग्राम नगला धनू थाना जसवन्तनगर इटावा,श्रीकिशन पुत्र रामसेवक 23 वर्ष नि0 उपरोक्त को यमुना पुल से लूटे गये ऑटो व मोबाइल सहित गिरफतार कर लिया गया ।अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो सुनील के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व मय जिंदा कारतूस तथा मोनू उर्फ मोहन के कब्जे से 02 मोबाइल बरामद किये गये । पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा 14 अगस्त को अनमोल उर्फ भोला की गमछे से गला घोटकर हत्या कर उसका ऑटो व मोबाइल लूटकर भाग गये थे ।

Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist



