Bharat News Today

कोटा-पटना एक्सप्रेस में यात्रियों की बिगड़ी तबीयत,दो की मौत,आठ की हालत गंभीर,मथुरा जा रहा था 90 सदस्यीय दल

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को कोटा-पटना एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे 10 यात्रियों को फूड पॉइजनिंग हो गई,जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उल्टी दस्त शुरू हो गई।सभी को अस्पताल ले जाया गया।यहां दो यात्रियों की मौत हो गई।आठ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद 90 श्रद्धालुओं का दल मथुरा जा रहा था।सभी श्रद्धालु एसी कोच में सवार थे। ये लोग मूल रूप से रायपुर के रहने वाले हैं।आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर एक के बाद एक 10 लोगों की तबीयत खराब हो गई।इनको उल्टी दस्त होने लगी।
इनके पास जो दवाइयां थी उन्हें दी गई,लेकिन आराम नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने मदद के लिए रेलवे के नंबर पर कॉल किया। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उन्हें गाड़ी से उतार लिया गया। यहां दो यात्रियों की मौत हो गई।उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया।आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे दो लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price