Bharat News Today

नोएडा : फेमस होने के लिए अगर किया खतरनाक स्टंट तो पुलिस भेजेगी जेल

नोएडा : नोएडा में हर रोज सोशल मीडिया पर रील्स और स्टंट के वीडियो वायरल हो रहे हैं। फेमस होने के लिए अधिकतर युवा खुद के साथ-साथ दूसरे लोगों की भी जान जोखिम में डाल रहे हैं। बीते कुछ दिनों से एलिवेटेड रोड बाइकर्स का पसंदीदा रूट बनता जा रहा है। इससे आने वाले दिनों में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस एलिवेटेड रोड के प्रवेश और निकास दोनों स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की योजना पर काम कर रही है।

हुड़दंग मचाया तो वाहन जब्त

करीब पांच किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड सेक्टर-60 से सेक्टर-18 के बीच बना हुआ है। इस पर रोजाना करीब डेढ़ लाख वाहन गुजरते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से इसके बीचोबीच सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके बावजूद आएदिन एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले चंद लाइक और फेमस होने के लिए खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। इससे अक्सर दुर्घटनाएं भी हो रहीं हैं। पूर्व में इस रोड पर कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ी। इसे देखते हुए अब पांच किलोमीटर लंबे नॉन स्टापे वाले इस एलिवेटेड रोड पर सख्ती की तैयारी शुरू हो गई है। एलिवेटेड रोड पर अब अगर हुड़दंग मचाया तो वाहन जब्त करने के साथ ही सीधे जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

ट्रैफिक पुलिस ने प्राधिकरण को भेजी योजना

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एलिवेटेड रोड के एंट्री और निकास प्वाइंट पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाकर प्राधिकरण को भेज दिया है। इस मामले में संबंधित कंपनी से बात चल रही है। सब कुछ ठीक रहा तो कुछ ही दिनों में एलिवेटेड रोड पर तीन स्थानों से सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। इसे आईटीएमएस कैमरों की मदद से इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल से जोड़ा जाएगा। इस मार्ग पर 24 घंटे बेहतर तरीके से निगरानी की जा सकेगी। बीते कुछ दिनों से हाईस्पीड बाइकर्स ने भी एलिवेटेड रोड को अपना पसंदीदा मार्ग बना लिया है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price