Bharat News Today

एआरटीओ समेत 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,ट्रकों और बसों से अवैध वसूली का आरोप

महाराजगंज।उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा के पास महाराजगंज जिले के गोरखपुर-सोनौली हाइवे पर ट्रकों और बसों से अवैध वसूली के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है।कोल्हुई पुलिस ने महराजगंज के नवागत एआरटीओ प्रदीप कुमार, पीटीओ मथुरा प्रसाद, 2 सिपाही और चार अन्य प्राइवेट लोगों को गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।इन लोगों पर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बस और ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली का आरोप लगा है।दावा किया जा रहा है कि ये लोग एंट्री के नाम पर 5000 रुपये फीस वसूल रहे थे।

इन लोगों के खिलाफ अमरोहा जिले के हसनपुर के रहने वाले ट्रक ड्राइवर महबूब और नौतनवा के सरोजनी नगर के रहने वाले बिरजू की तहरीर पर पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।खुद एडीएम डा. पंकज कुमार वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी।

एडीएम ने बताया कि गुरुवार की रात गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले एक मालवाहक ट्रक के चालक ने कोल्हुई पुलिस को सूचना दी थी कि एआरटीओ विभाग के पीटीओ मथुरा प्रसाद और उनकी प्राइवेट लोगों की टीम द्वारा मालवाहक ट्रकों से जबरन वसूली की जा रही है।ट्रक चालकों द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो उन्हें बताया गया कि यह वसूली एआरटीओ के निर्देश पर की जा रही है।एडीएम ने बताया कि जब इस मामले में पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पीटीओ मथुरा प्रसाद की टीम को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

एडीएम ने बताया कि ट्रक चालकों के अलावा इन लोगों द्वारा टूरिस्ट बसों से भी अवैध वसूली किए जाने की शिकायत मिली थी।इस मामले में महाराजगंज के अलावा नौतनवा थाने पर भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है।


अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार होने वालो में एआरटीओ प्रदीप कुमार,पीटीओ मथुरा प्रसाद, प्रवर्तन सिपाही मान सिंह, रामचंद्र यादव, प्राइवेट चालक राधेश्याम,अनूप तिवारी और पूर्व एआरटीओ का प्राइवेट चालक जनार्दन कुमार,पीटीओ का हेल्पर गणेश मिश्रा शामिल है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price