
Etawah रक्षाबंधन का त्यौहार जनपद इटावा में धूमधाम से मनाया जा रहा है । इसी के क्रम में बहनों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा और मिठाई खिलाई तथा उनसे रक्षा का संकल्प लिया । महिलाओं द्वारा कहा कि खाकी वर्दी पहनकर पुलिस के जवान महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा करते हैं । तीज-त्योहार, होली-दीवाली अपने घर नहीं जा पाते और थाने तथा शहर में रहकर महिलाओं की रक्षा करते हैं । इसके उपरान्त पीआरओ सौरभ तालियान एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को भी राखी बांधी गई। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा ने भी सभी बहनों को आश्वस्त किया तथा वचन लिया गया कि माताओं, बहनों तथा बेटियों की रक्षा एवं उनका सम्मान ही पुलिस प्रशासन का सर्वोपरि दायित्व रहेगा ।


Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist



