Bharat News Today

गाजियाबाद में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच वकील की हत्या : चैंबर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग

गाजियाबाद : थाना सिहानी गेट क्षेत्र में सदर तहसील के अंदर वकील की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब वकील खाना खा रहा था। अज्ञात बदमाश गोली मारकर फरार हो गए। वकील मोनू चौधरी (35 वर्ष) के सिर में गोली मारी गई। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद गजियाबाद और पूरे वेस्ट यूपी के सनसनी फैल गई है।

क्या है पूरा मामला

गाजियाबाद सदर तहसील परिसर के अंदर चैंबर में घुसकर बैनामा लेखक और वकील मोनू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात उस वक्त हुई, जब वकील चैंबर नंबर 95 के अंदर खाना खा रहे थे। हमलावर कौन थे, कितने थे, यह अभी पता नहीं चल पाया है। मोनू चौधरी का शव उनकी कुर्सी पर लहुलुहान हालत में मिला। वह पूर्व में तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव भी लड़ चुके थे।

करीब 2 बजे की घटना

प्राथमिक जानकारी के अनुसार सिहानी गेट थाना क्षेत्र की सदर तहसील के चैंबर नंबर-95 में ये वारदात बुधवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास हुई है। बताया जा रहा है कि हमलावर पैदल आए थे। पूरे प्रदेश में वकीलों के आंदोलन को देखते हुए सभी कचहरी और तहसील पर पुलिस फोर्स तैनात थी। इसके बावजूद हमलावर हत्या करके फरार हो गए। इससे पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मौके की सूचना मिलने पर तहसील परिसर में अधिवक्ताओं की भारी भीड़ जुट गई।

जॉइंट सीपी टीम के साथ मौके पर पहुंचे

फिलहाल मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस के जॉइंट सीपी मौके पर मौजूद हैं और यहां लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि दो से तीन लोगों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price