Bharat News Today

चूहा-कुत्ता और बंदर की हत्या के बाद अब सांप की हत्या- पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

बदायूं।उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में चूहा, कुत्ता और बंदर की हत्या के बाद शनिवार को कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव ककोड़ा से एक सांप की हत्या का मामला सामने आया।वीडियो प्रसारित होने के बाद पशु प्रेमी ने संज्ञान लेकर वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के बीट प्रभारी की ओर से थाना कादरचौक में आरोपित युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।जिले में पशु क्रूरता के मामलों में लगातार कार्रवाई हो रही है।सक्रिय पशु प्रेमी इन मामलों का संज्ञान लेकर या तो खुद रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं या वन विभाग के कर्मी रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार‌ कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव ककोड़ा में एक सेलर लगा है।सेलर ग्राम बिचौला के रहना वाला सुखवीर चलाता है।दो दिन पहले जब सुखवीर सेलर पर काम कर रहा था। उसी समय सेलर में एक सांप निकला। सुखवीर ने ग्रामीणों की मदद से सांप को बाहर निकाल दिया।इसके बाद सुखवीर ने ग्रामीणों के सामने ही लाठी से सांप को मार डाला और सिर कूच डाला।

वहां पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़ में किसी ने सांप की हत्या करते हुए सुखवीर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।वीडियो पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा तक पहुंचा।जिस पर उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की सूचना पर ककोड़ा बीट प्रभारी भुवन चंद्र वेलवाल मौके पर पहुंचे। साथ में पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा भी गए। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से आरोपित की पहचान और नाम पता किया।

इसके बाद कादरचौक थाने पहुंच कर आराेपित के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, पशु की हत्या करने और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत आरोपित सुखवीर के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price