Bharat News Today

युवा पीढ़ी का भविष्य है खतरे में इटावा में नहीं थम रहा इसमेंक का काला कारोबार

इटावा ज्यादातर देखा जा रहा है कि इटावा में नहीं थम रहा है इसमेंक का काला कारोबार युवा पीढ़ी नशीले पदार्थों का सेवन सुबह से ही दिन दोपहर करते दिखाई देते नजर आ जाएंगे टीला नई बस्ती, दरी मोहल्ला,भरथना बस अड्डा टेंपो अड्डा, पर अवैध रूप से नशीले पदार्थ मिलता है शहर के कई अन्य मोहल्लों में इन नशीले पदार्थों के थोक विक्रेता पर्दे की आड़ में बैठकर लोगों से काला कारोबार करवाते हैं इन काला कारोबार के थोक विक्रताओं को पुलिस प्रशासन पहले भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है लेकिन वह बाज नहीं आ रहे हैं अब वह पर्दे की आड़ में बैठकर अपना काला कारोबार कर रहे हैं जिस से की नई युवा पीढ़ी नशे की आधी हो गए हैं नशा करने के लिए जब उनके पास पैसे नहीं होते हैं तो वह लोग सबसे पहले अपने घरों से चोरियाँ करते हैं और फिर वह अपने मोहल्ले और दुकानों सड़कों पर छीना झपटी चोरी चकारी करते हैं जिससे क्राइम फैलता है सरकार को चाहिए कि नशीले पदार्थों को जैसे कि इसमेंक बेचने वाले लोगों के खिलाफ एक अभियान चलाया जाए जिससे के जो लोग पर्दे की आड़ में बैठकर यह काला कारोबार कर रहे हैं उनको सख्त से सखत सजा दिलाई जा सके और नई युवा पीढ़ी को एक स्वस्थ माहौल दिया जाए रिपोर्ट नीलू दुबे इटावा

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price