Bharat News Today

राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की भरथना इकाई ने ट्रेनों के ठहराव के संबंध में रेल मंत्री को संबोधित स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन।

इटावा,भरथना। आज राष्ट्रीय व्यापार मंडल की भरथना इकाई ने नगर अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में रेल मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा , जिसमें कहा कि भरथना BNT की पहचान पूरे उत्तर प्रदेश में एक बड़े व्यापारिक नगर के रूप में है, भरथना में बड़े स्तर पर चावल उत्पादन, घरेलू मसाले, तम्बाकू, आभूषण निर्माता के व्यापारियों सहित बहुत बड़ी संख्या में कपड़ा व्यापारी अपना व्यापार करते हैं। जिसमें व्यापारियों का आयात निर्यात प्रदेश के बाहर कई राज्यों में है जिसके कारण व्यापारी कोलकाता, भुवनेश्वर देहरादून, हरिद्वार, अम्बाला, जालंधर जम्मू सहित उत्तर पूर्व के राज्यों तक की यात्रा करते हैं।
श्री गुप्ता ने ज्ञापन में आगे कहा कि 15483/84 महानन्दा एक्स० 14113/14 लिंक एक्स० 18101/02 (18309/10) मुरी एक्स० 14163/64 संगम एक्स० ट्रेने जो कि कोरोना से पूर्व भरथना में रुकती थीं इनका पुनः ठहराव अविलंब देने की कृपा करें तथा जनहित, रेलवे हित तथा व्यापारी हित में 4 ट्रेनों का 6 माह के लिए प्रायोगिक तौर पर निम्न ट्रेन 12311/12 नेताजी एक्स०
12875/76 नीलांचल एक्स० 12505/06 नार्थईस्ट एक्स०
12505/06 नार्थईस्ट एक्स०
20403/04 प्रयागराज बीकानेर का ठहराव किया जाए। इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मण्डल भरथना नगर इकाई के समस्त पदाधिकारीगण एवं व्यापारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट – विकार अहमद

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price