इटावा। शहर के नारायन इंटर कालेज मे टेलेन्ट शो का आयोजन किया गया। सीनियर गर्ल्स मे नित्या अग्रवाल प्रथम, मुस्कान द्वितीय व रावत तृतीय, सीनियर महिला मे निधि प्रथम, रंजना कुमारी द्वितीय व ज्योति ने तृतीय स्थान पाया। किड्स बिनर गर्ल्स मे शिवन्या अग्रवाल प्रथम, आयुषी द्वितीय व समृद्धि को तृतीय स्थान मिला। किड्स बायस में दक्ष प्रथम, सार्थक द्वितीय व आयुष ने तृतीय प्राप्त किया।
जूनियर गर्ल्स मे गौरी तिवारी प्रथम, निक्की व ऐंजल मिश्रा द्वितीय व जासमीन तृतीय, जूनियर बायस मे ईकान प्रथम, यश यादव द्वितीय व शिवम यादव तृतीय स्थान पर रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन इटावा गो टेलेन्ट शो के द्वारा किया गया। इस शो मे 4 से 35साल के बच्चो ने भाग लिया। शो के मुख्य अतिथि कालेज के प्रधानाचार्य डा. धमेन्द्र शर्मा व उनकी पत्नी पूनम शर्मा रही। सभी ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर फाउंडर उर्त्कष अग्निहोत्री, डायरेक्टर अनुराग यादव, प्रियंका सक्सेना, लवकुश ठाकुर, सोहिल खान, पवन श्रीवास्तव, विशाल सोनी, कुनाल, आडीशन जज रितिका सोनी, ब्रेम इंडिया, ग्रांड फिनाले जज संदीप यादव, पूजा आदि मौजूद रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist