Bharat News Today

बदायूं के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा को निलंबन किये जाने का कर्मचारी शिक्षक वेल्फेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश घोर निंदा करती है

इटावा। 14/09/2023 को कर्मचारी शिक्षक वेल्फेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संरक्षक डॉ.अजंट सिंह यादव के निर्देश पर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष राजीव यादव की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक कोषागार इटावा में संपन्न हुई बैठक को सम्बोधित करते हुये कर्मचारी शिक्षक वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री अरविंद्र प्रताप सिंह धनगर ने कहा कि बदायूं के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा को बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा गलत आरोप लगाकर द्वेषपूर्ण कार्यवाही कर निलंबन की कार्यवाही किये जाने का कर्मचारी शिक्षक वेल्फेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश घोर निंदा करती है। प्रांतीय उपाध्यक्ष उमा शंकर गुप्ता ने कहा कि संजीव कुमार शर्मा का निलंबन शीघ्र वापस न किया गया तो कर्मचारी शिक्षक वेल्फेयर एसोसिएशन प्रांतीय स्तर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आंदोलन को पूर्ण सहयोग एवं समर्थन करेगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुये एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि जनपद बदायूं के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा पर निलंबन की कार्यवाही को लेकर जनपद इटावा के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद यादव ने उक्त के सम्बन्ध में सिटी मजिस्ट्रेट इटावा को ज्ञापन पत्र भी दिया है जो न्याय संगत है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी शिक्षक वेल्फेयर एसोसिएशन अन्याय के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक के आंदोलन को समर्थन करेगी। बैठक के अंत में स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक अधिकारी महिला चिकिस्तालय इटावा श्री शिवराज सिंह के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर मृतक आत्मा की शांति एवं परिवारी जनों को संकट की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की ईश्वर से कामना की गयी । बैठक में कर्मचारी शिक्षक वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रमोद राजपूत, प्रांतीय उपाध्यक्ष रामविलास यादव, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री मती अंजू मिश्रा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, प्रांतीय कार्यालय मंत्री आंनद शुक्ला, सदस्य प्रांतीय कार्यकारिणी रामकुमार शाक्य , सदस्य प्रांतीय कार्यकारिणी श्याम प्रकाश यादव, सदस्य प्रांतीय कार्यकारिणी प्रवेन्द्र यादव,सदस्य प्रांतीय कार्यकारिणी अनिल वाजपेई , सदस्य प्रांतीय कार्यकारिणी मनोज कुमार, सदस्य प्रांतीय कार्यकारिणी मोहम्मद इरशाद (शिक्षक), जिला प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र यादव ,जिला उपाध्यक्ष श्रीमती आराधना तिवारी,विशिष्ट सदस्य प्रांतीय कार्यकारिणी श्रीमती दीक्षा यादव, सदस्य जिला कार्यकारिणी रामचंद्र यादव (शिक्षक), सुदीप त्रिपाठी, सदस्य जिला कार्यकारिणी सुदीप कमल, मोहम्मद इरफ़ान ,सदस्य जिला कार्यकारिणी सी.एस.यादव, मौजूद रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price