Bharat News Today

सीएम योगी ने पीएम विश्वकर्मा योजना का किया शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी नए भारत के शिल्पी: सीएम

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा जयंती पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया।सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीते नौ साल में हमने बदलते हुए भारत को देखा है।भारत एक महाशक्ति बनकर उभर रहा है।जी-20 में भारत की वैश्विक ताकत का एहसास पूरे विश्व को हुआ है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत के शिल्पी हैं। यही प्रधानमंत्री के वोकल फार लोकल का प्रयास है।प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कामगारों एवं कारीगरों को अब नई तकनीक से जोड़ेगी।

विश्वकर्मा जयंती पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ के अवसर पर लखनऊ सांसद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारी उद्योगों का बड़ा महत्व है,लेकिन सूक्ष्म उद्योगों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।रक्षामंत्री ने कहा कि यही उद्योग देश को आगे ले जाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। यही भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाएंगे।

रक्षामंत्री ने कहा कि पुरानी सरकारों ने बड़े उद्योगों को आगे बढ़ाया और छोटों को पीछे करने का काम किया।इसका परिणाम यह रहा कि छोटे उद्योग कारीगर और शिल्पकार सब खत्म होते गए।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अभी सबको बढ़ा रहे हैं।

रक्षामंत्री ने कहा कि 2014 से पहले यहां का निर्यात 1000 करोड़ रुपए था। अब 16000 करोड़ रुपए हो गया है और एक साल में यह 25000 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। आज न केवल हम सेना की जरूरत का सामान बना रहे हैं बल्कि दूसरे देशों को भी निर्यात कर रहे हैं। रक्षामंत्री ने कहा कि यह नए भारत की शुरुआत है। शिल्पियों की वजह से भारत कभी सोने की चिड़िया था। अब फिर इन्हीं के दम पर सोने की चिड़िया बनेगा।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price