Bharat News Today

यू पी इंटरनेशनल ट्रेड शो में छाई इटावा के चावल की खुशबू मण्डल के सबसे बड़े राइस मिलर्स ने लगाई स्टॉल

इटावा। इटावा जनपद की कानपुर मण्डल की सबसे बड़ी राइस मिल चावल उत्पादन में अग्रणी औद्योगिक संस्थान ‘ग्रीस एग्रो फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड’ के डायरेक्टर एवं भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने उक्त एक्सपो में स्टॉल लगाकर इटावा का प्रतिनिधित्व किया । यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो ग्रेटर नोयडा में 21 सितंबर से 25 सितंबर तक चले उक्त व्यापार मेले में 70 देश के लगभग 700 प्रतिनिधियों ने भाग लिया । इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार ,बंगाल के साथ देश के कई प्रान्तों से आए हजारों व्यापारियों/उपभोक्ताओं ने आकर इसमें भाग लिया । हाल नंबर 15 में 9 /12 में लगी इटावा की फर्म ग्रीस एग्रो फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड स्टॉल पर कई देशों के बायरों ने आकर उत्पाद को देखा तथा उसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई । शीघ्र इटावा के प्रमुख उत्पाद चावल को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने वाली है ।
व्यापार मंडल जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा सरकार द्रारा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन कर छोटे बड़े उधमियों को प्रोत्साहित किया है। इस शो से नये उधमियों को भी प्रदेश में कारोबार करने की इच्छाशक्ति बढ़ेगी। सरकार को भी कर के रूप में लाभ मिलेगा।
व्यापार महाकुंभ में डुबकी लगाने विभिन्न प्रांतो से आए लोगों ने उक्त आयोजन की सार्थकता को सिद्ध होने की बात मानी है । प्रदेश में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतना बड़ा आयोजन किया गया इससे व्यापारिक जगत में यूपी के व्यवसायी काफी खुश हैं । पहली बार विश्व आयोजन होने के कारण एक्सपोर्ट करने वाली इकाइयों को श्रेणीबद्ध करने में कुछ कमियां देखी गई जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा ।
मेगा व्यापार मेले में आए अधिकतर लोगों का कहना है कि ऐसे आयोजनों से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख उत्पादों हस्तशिल्प,
मशीनरी ,रोबोटिक, एग्रो, सौंदर्य उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है । व्यापार मेले में मेले की विशेषताओं में एक छत के नीचे ही केंद्र सरकार /उत्तर प्रदेश सरकार /प्रमुख सेवा प्रदाता उपलब्ध रहे । मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था तथा मेजबानी अद्वितीय रही । उक्त मेल को सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी जी को भारतीय उधोग व्यापार मंडल ने बधाई दी है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price