Bharat News Today

पिछले 125 सालों से निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी 28 सितंबर दिन जुमेरात साम 5 बजे के बाद उर्दू मोहल्ले से उठेगा

इटावा 12रबी उल अव्वल शरीफ के मुबारक मौके पर उर्दू मोहल्ला से पिछले 125 सालों निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी के सदर कुंवर रफत अली खान ने कहा की 28 सितंबर दिन जुमेरात बाद नमाज असर बड़ी मस्जिद चौक उर्दू मोहल्ला से जुलूस ईद मिलादुन्नबी सल : उलेमा ए इकराम की क़यादत में साथ अपनी साबिक़ा रिवायत के साथ उठाया जाएगा रफत अली ने कहा की जुलूस में सभी लोग अदब के साथ नात शरीफ और दरूदे पाक पढ़ते चलें साउंड कम आवाज में बजाएं और डीजे का बिल्कुल भी प्रयोग ना करें इसका विशेष ध्यान रखें आगे उन्होंने कहा कि हम सब अपने आका मोहम्मद सल : की पैदाइश की खुशी में जुलूस निकालते हैं वह नबी जो इस पुरी दुनिया में शांति के प्रतीक माने जाते हैं हम उस नबी के उम्मती हैं लिहाजा आप सभी तमामी हजरात से गुजारिश है कि अपने-अपने घरों को सजाएं गेट वाले हज़रात शहर में गेटों सजाएं और रोशनी करें शहर की तमाम अंजुमन कमेटियां अपनी अपनी झांकियां चौकियां सजाकर जुलूस मैं शामिल करें और सबाबे दारैन हासिल करें इस मौके पर झंडा सरपरस्त जमीरउल्लाह खान{ दुलारे } डॉक्टर शमसुद्दीन,जमीर हस , झमन , एस एम् मुस्तकीम, राजा खान ,सगीर खान, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद इरफान अप्पू, फरहान खान, अदनान खान, मोहम्मद शुज़ा, आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price