
Etawah अपने विभिन्न जनसेवी कार्यों से जनपद में चर्चा का पर्याय बनी युवाओं की टीम रक्तदाता समूह इटावा ने पितृपक्ष के अवसर पर ठा. विश्वनाथ सिंह कुशवाह सेवा समिति, लखना के संयुक्त तत्वावधान में लखना नगर में आम लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श एवं वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ठा. विश्वनाथ सिंह इण्टर कॉलेज, पुराना नहर पुल, लखना में किया गया। मुख्य अतिथि इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया जी ने फीता काटकर शिविर का शुभारम्भ किया और कहा- “रक्तदान 18-50 उम्र के प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को जरूर करना चाहिए और अपने सम्बन्धियों को भी रक्तदान हेतु जागरूक करना चाहिए।”
नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर के लिए भी मा. सांसद ने समूह के सभी सदस्यों की तारीफ की और आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
शिविर में 1309 लोगों का नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, लगभग 530+ लोगों को जनपद के विशेषज्ञ चिकित्सक पैनल द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया गया एवं कुल 33 रक्तवीरों ने अपना रक्त स्वैच्छिक दान किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व अपर चिकित्सा अधीक्षक एवं लखना नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. एस.के. सिंह भदौरिया जी ने भी कार्यक्रम हेतु रक्तदाता समूह की सराहना की और आवश्यक जरूरतों हेतु सदैव समूह के लिए मौजूद रहने का वादा किया।
रक्तदाता समूह इटावा के सदस्यों ने इटावा पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद खराब पड़े बोडी फ्रीजर की शिकायत मा. सांसद जी से की, जिसका सांसद जी ने मौके पर ही सीएमओ इटावा को फोन करके अतिशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
कार्यक्रम के अतिथि में जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, उपाध्यक्ष हरनाथ सिंह कुशवाह, महामंत्री अन्नू गुप्ता, वरिष्ठ नेता विमल भदौरिया, सीपू चौधरी, अमित तिवारी मानू जी मौजूद रहे।
रक्तदाता समूह के सदस्यों में राजीव नरूका, पंकज भदौरिया, ठा. धनन्जय सिंह कुशवाह, शरद तिवारी, दीपक तोमर, दीनू चौहान, गगन त्रिपाठी, सौरभ परिहार, अभय यादव सिन्टू, भूरे राजावत, जीतू कुशवाहा, सभासद प्रताप पाल, सभासद दिनेश कुशवाहा, सुनील शर्मा, अर्पित चौहान, देवेश चौहान, पवन भदौरिया उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में उ.प्र. उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की टीम से जिलाध्यक्ष संतोष चौहान, प्रभारी शिवभूषण सिंह चौहान, प्रदेश संयुक्त मंत्री शिवकुमार सिंह संजू चौहान भी उपस्थित रहे।

Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist



