Bharat News Today

स्वच्छता अभियान के लिए एक घंटे के श्रमदान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों पर इटावा नगर पालिका के निरीक्षकों ने किया श्रमदान

इटावा।स्वच्छता अभियान के लिए एक घंटे के श्रमदान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद आज एक अक्टूबर को नगर व कस्बों को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाने के उद्देश्य से आज नगर पालिका इटावा के पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता Santu के नेतृत्व में नगर पालिका इटावा के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी,नगर पालिका इटावा का समस्त स्टाफ के लोगों ने अपने-अपने विभाग में सफाई की जलकल विभाग के इलेक्ट्रीशियन वीरेंद्र कुमार ने भी ट्यूबवेल पानी की टंकियां के आसपास सफाई अभियान चलाया इटावा/ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी परिवार के पदाधिकारियों सहित नुमाईश ग्राउंड में गांधी प्रतिमा के आसपास साफ सफाई कर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम राष्टगान का पाठ किया इस अवसर पर करुणा रानी गुप्ता,अंजली गुप्ता,गीता दीक्षित, श्रीमती अलका जादौन, सेनानी परिवार तथा व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश वर्मा प्रधान आदि मौजूद रहे व उसके आस पास के इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में आबकारी निरीक्षकों ने साफ सफाई व सड़क पर फैले कूड़े को उठाव कर श्रमदान किया।इस मौके पर नगर पालिका का स्टाफ पालिका के अलग-अलग क्षेत्र के सभासद एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने लोगों से निश्चित स्थान पर कूड़ा फेंकने की अपील की साथ ही लोगों से गंदगी न फैलाकर अपने घरों व मुहल्ले एवं स्कूलों को साफ सुथरा रखने में योगदान करने को भी कहा। bharatnewstoday.com

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price