Bharat News Today

सीएम योगी ने नैमिष धाम में लगाई झाड़ू,कहा- अयोध्या की तर्ज पर नैमिष में विकास दिखेगा,पहले की सरकारों ने चिराग तले अंधेरे जैसा काम किया

सीतापुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सीतापुर जिले में 88 हजार ऋषियों की तपस्थली नैमिष धाम पहुंचे।सीएम का हेलिकॉप्टर सुबह 10 बजे व्यास आश्रम स्थित बने हेलीपैड पर उतरा।यहां मंत्री, विधायक और सांसद ने सीएम का स्वागत किया।इसके बाद सीएम का काफिला चक्रतीर्थ पहुंचा।यहां सीएम ने दर्शन-पूजन किया।इसके बाद सीएम ने मां ललिता देवी का दर्शन-पूजन कर प्रदेश वासियों लिए समृद्धि और सुख-शांति की प्रार्थना की।इसके बाद सीएम ने मंदिर परिसर में ही झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

इसके बाद सीएम योगी का काफिला नैमिषारण्य से 5 किलोमीटर दूरी पर वेदव्यास धाम में जनसभा स्थल पर पहुंचा।सीएम ने तीरथ वर नैमिष विख्याता, अति पुनीत साधक सिधि दाता दोहे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नैमिष के विकास को हमारी सरकार इतना पैसा देना चाहती है कि विकास ही विकास दिखे। पहले की सरकारों में राजधानी के करीब होने के बाद भी नैमिष में चिराग तले अंधेरे वाले विकास की बात सामने आती थी।

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने नैमिष को पर्यटन में जोड़कर यहां से इलेक्ट्रिक बस सेवा, हवाई सेवा को जल्द ही शुरू करने के निर्देश दिए हैं। अब इस पवित्र धाम आने के लिए साधारण बसों या टैक्सी का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। केंद्र और राज्य सरकार नैमिष के विकास के लिए कटिबद्ध है। आने वाले समय में आपको अयोध्या के अलावा नैमिष में भी भव्य विकास दिखेगा।

सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार नैमिष तीर्थ के विकास के काम को आगे बढ़ा रही है। सिर्फ तीर्थ ही नहीं बल्कि पूरे सीतापुर के लिए साढ़े 500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। सीएम ने कहा कि पहले देश में डेंगू, काला जार, मेलिरया, इंसेफलाइटिस व अन्य मच्छर जनित बीमारियां होती थीं, लेकिन अब प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के चलते ऐसी बीमारियों का लगभग खात्मा हो चुका है। डबल इंजन की सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा दी है।

सीएम योगी ने कहा कि अगर किसी के इलाज में 5 लाख की रकम कम पड़ जाए तो प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष से भी मदद दी जाती है। अब कोई प्रदेश में अपने आप को अकेला और असहाय न समझे। सरकार उसके साथ खड़ी है।सीएम ने कहा कि 2 लाख 34 हजार 800 से ज्यादा परिवारों को अकेले सीतापुर में प्रधानमंत्री आवास का फायदा दिया गया है। इसके साथ ही सीतापुर को 7,16500 लोगों को शौचालय दिए गए हैं। सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जाति या चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ नहीं देती, बल्कि सभी को एक समान फायदा दिया जा रहा है। बता दें कि सीएम योगी ने 91 करोड़ की 29 परियोजनाओं का इनॉग्रेशन किया और 560 करोड़ की 43 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price