Bharat News Today

झांसी से चलकर काशी जानें वाली शौर्य विश्व हिन्दू परिषद एंव बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा का इटावा में किया गया जोरदार स्वागत सांति पूर्ण तरीक़े से हुआ

Etawah झांसी से चलकर काशी जानें वाली शौर्य विश्व हिन्दू परिषद एंव बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा का इटावा में किया गया जोरदार स्वागत सांति पूर्ण तरीक़े से हुआ

इटावा। झांसी से चलकर काशी जानें वाली शौर्य जागरण यात्रा ने आज शहर में प्रवेश किया यहां विश्व हिन्दू परिषद एंव बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया नगर के राजागंज चौराहे पर महिला व्यापारियों नें पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष उर्मिला भदौरिया के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं नें पुष्प वर्षा की इस दौरान प्रमुख रूप से कमला कुशवाहा, प्रीती दुबे आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

रिपोर्ट विकारअहमद . (प्रधाबंद सम्पादक bharatnewstoday.com)

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price