मेरठ।उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ)ने मेरठ में छापा मारकर नकली नोटों का जखीरा पकड़ा है। नोएडा एसटीएफ टीम ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।एसटीएफ की टीम ने मेडिकल पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा।पुलिस ने उनके पास से दो लाख रुपये के नकली नोट और नकली नोट छापने वाले उपकरण बरामद किए हैं।आरोपियों ने पूछताछ में बड़े राज उगले हैं।
आरोपी नकली नोट छापने के बाद दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में धोखे से चलाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। एसटीएफ की टीम ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपी मीरापुरा जिला मुजफ्फनगर निवासी पप्पू तुल्हेड़ी, सरधना निवासी देशपाल उर्फ पप्पू, मुंडाली ग्राम कैथवाड़ा ऋषि कुमार को गिरफ्तार किया है। टीम ने मौके से दो लाख तीन हजार, छह सौ रुपये के नकली नोट व बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं।
एसटीएफ एएसपी ब्रिजेश सिंह ने बताया कि बृह्स्पतिवार को मेडिकल थाना क्षेत्र के हनुमान विहार भड़ाना डेरीवाल वाली गली में मकान में दबिश देकर नकली नोटा का जखीरा पकड़ा। पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि दिल्ली और एनसीआर में नकली नोट चलाने का गोरखधंधा करते थे। टीम ने आरोपियों के पास से एक एचपी प्रिंटर, स्टील स्केल, स्टील ब्लेड कटर, कैंची, तीन मोबाइल बरामद किए हैं।
नोएडा एसपी एसटीएफ राज कुमार मिश्र ने बताया कि पप्पू तुल्हेड़ी पर डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। देशपाल उर्फ पप्पू पर लूट चोरी के पांच मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही दोनों जेल से जमानत पर रिहा हुए थे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist