Bharat News Today

बुंदेलखंड एक्सप्रेस,पर इटावा क्षेत्र की जनता को रोजगार न मिल पाए इसलिए राजनैतिक कारणों से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर औधोगिक गलियारे में भी नाम नहीं और पूर्व में ताखा में कट भी नहीं दिया गया था।(उदय भान सिंह यादव)

उदय भान सिंह यादव

इटावा जनपद में ब्लॉक ताखा से निकलने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से जोड़ने वाले स्थान पर किसानों से वादा किया गया था कि रोजगार के लिए के लिए औधोगिक गलियारे की स्थापना की जाएगी लेकिन जब औधोगिक गलियारे की अधिसूचना जारी हुई है तब इटावा जनपद का नाम नहीं है इससे पूर्व भी ताखा में रास्ता न देकर सीधा पुल के माध्यम से जोड़ा गया है। जबकि ताखा के सैकड़ों किसानों की उपजाऊ जमीन ली गई है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर औधोगिक गलियारे दिए जाने जाने की मांग करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय भान सिंह यादव ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता को रोजगार से वंचित रखने के लिए राजनैतिक कारणों से भा ज पा सरकार द्वारा बदले की भावना से कार्य किया जा रहा है क्योंकि ताखा क्षेत्र विधानसभा जसवंतनगर और लोकसभा मैनपुरी में आता है जहां से सपा संरक्षक पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार,पूर्व मुख्यमंत्री ,व मैनपुरी लोकसभा से सांसद रहे स्व0 श्री मुलायम सिंह यादव की कर्मस्थली है।और उनके अनुज सपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री शिवपाल सिंह यादव विधायक है।और वर्तमान में नेताजी की पुत्रवधु और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी श्रीमती डिंपल यादव सांसद है। हमारी मांग है कि इस क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर।औधोगिक गलियारे की स्थापना के साथ ताखा में कट भी दिया जाए। जनहित की मांग के लिए सपा चुप नहीं बैठ सकती है और हमेशा जनता की आवाज को बुलंद हौसलों से उठाते हुए संघर्ष करते रहेंगे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price