इटावा-आज युवा उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक पिलखर के पास राज रिसोर्ट होटल में आयोजित की गयी,जिसमेँ व्यापारीयों के हो रहे उत्पीड़न पर चर्चा हुई,तथा संघर्ष के लिए आगे की रणनीति पर मंथन किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित नें कहा कि व्यापारी अर्थ व्यवस्था की रीढ़ होता है,पिछले दिनों जिले के बड़े टैक्स पेयर व्यापारी को बिना पूरी जांच किये एकतरफा शिकायत के आधार पर गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया जाना निदंनीय है, प्रशासन को उच्च अधिकारियों से जांच कराकर अविलंब मुकदमा वापिस लेना चाहिए,
उन्होंने कहा कि ये हास्यास्पद है कि बड़े अधिकारियों को कपंनी एक्ट की जानकारी नहीं है, और न ही उन्होंने विधिक राय लेना उचित समझा और व्यापरी अजहर फरीदी सहित चार व्यापारीयों पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है, इसकी शिकायत व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री से की गयी है,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश वर्मा नें
फूड एक्ट की विसंगतियों पर बोलते हुए कहा की खाने-पीने के सभी सामान खेत से निकलकर आते हैं। खेती में डलने वाली रसायनिक खाद व कीटनाशक के मानक तय नहीं है सिंचाई में इस्तेमाल आने वाले भूगर्भ जल मैं भी भारी केमिकल इंबैलेंस है। सभी खाद पदार्थ फल सब्जी अनाज दाल मसाले आदि कृषि उपज पैदा करते समय खेती में अंधाधुंध कीटनाशक व रासायनिक खादों के इस्तेमाल होने के कारण प्राकृतिक रूप से अनेकों केमिकल अनियमितता होने वाली उपज में उत्पन्न हो चुकी है, जिससे खाद पदार्थों के मानक बदल गए हैं तब कृषि उपज से खाद्य पदार्थ बनाने वाला व्यापारी किस प्रकार दोषी हो सकता है। यह सोचने का विषय है, जब तक खेत में इस्तेमाल की जाने वाली रासायनिक खाद व कीटनाशक के मानक तय ना किए जाएं जब तक व्यापारियों के खाद्य पदार्थों की सेंपलिंग बंद की जाए।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष संजय वर्मा, जिला उपाध्यक्ष हाजी शेख आफताब, वरूण राज यादव, बंटी मंसूरी, अवनीश वर्मा,युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी, युवा महामंत्री अजीत कुमार ,युवा शहर अध्यक्ष बल्लू मंसूरी, जितेंद्र दुबे,आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist