Bharat News Today

इटावा। अग्रवाल महिला संगठन ने अग्रसेन जयंती के अवसर पर ध्रूववाटिका में मनमोहक कार्यक्रम आयोजित किये।

Etawah अग्रवाल महिला संगठन ने अग्रसेन जयंती के अवसर पर ध्रूववाटिका में मनमोहक कार्यक्रम आयोजित किये डांस प्रतियोगिता में गानों का चयन उच्च कोटि का रहा और नृत्य से दर्शक मंत्रमुग्ध होकर ताली बजाने के लिए मजबूर हो गये।
ग्रुप 1 – 1 अदरिका गोयल , २ – काशवी अग्रवाल, ३ – परी अग्रवाल
ग्रुप 2 – १ – रिधिमा बंसल , २ – प्राची अग्रवाल , ३ – भव्या अग्रवाल
फैंसी ङ्रेस प्रतियोगिता _ छोटे बच्चों का आत्मविश्वास और स्टेज पर प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।
नन्हे से प्यारे राधा-कृष्ण की जोड़ी ने सबका मनमोह लिया ।
सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन अर्धनारीश्वर,भगवान श॔कर के साथ साथ माॅ काली को दर्शकों की तालियाँ मिली।
ग्रुप 1 – १ – तनीश अग्रवाल, २ – रिधिम अग्रवाल, ३ – नित्या अग्रवाल
ग्रुप 2 – १- शि-वान्या अग्रवाल , २ – काव्या अग्रवाल , ३ – शिवाख्या अग्रवाल
पूर्व अध्यक्ष एवं लेखिका श्री मती पद्मा अग्रवाल को अध्यक्ष शिखा मित्तल एव॔ म॔त्री संगीता बंसल ने शाॅल देकर सम्मानित किया ।
महिलाओं के द्वारा प्रस्तुत भारतीय संस्कृति पर आधारित प्रादेशिक वेश विन्यास फैंसी ड्रेस प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा। प्रश्न उत्तर राउंड भी हुआ। कार्यक्रम के अंत में देश की शान तिर॔गा को लहराता देख लोग भावविभोर हो उठे। सुंदर कार्यक्रम एवं महिलाओ के प्रदर्शन से जजमेंट के लिए आई हुई प्रभा गाभा, व नीतू भदौरिया ने कार्यक्रम को सराहा।
विजयी रहीं
1 – गरिमा अग्रवाल
2 – मोनिका अग्रवाल , नेहा गोयल
3 – ख़ुशबू अग्रवाल
अग्रवाल महिला संगठन की अध्यक्ष शिखा मित्तल एवं मंत्री संगीता बंसल ने सभी कार्यकारिणी के सदस्यों एवं दर्शकों को सहयोग के द्वारा सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया ।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price