इटावा-उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रेडीमेड कपड़ा व्यापारी संघ बैनर तले स्थानीय व्यापारीयों नें इटावा नें सर्दियों में शहर में लगनें वाले तिब्बती बाजार का विरोध करते हुये जिला प्रशासन से इसको परमीशन न देंने की मांग की है, रेडीमेड संघ के अध्यक्ष देव गुप्ता,महिला व्यापार मंडल की प्रदेश मंत्री श्रीमती सुशीला राजावत, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा नें कहा की तिब्बती शर्णार्थि के नाम पर जिले के व्यापारीयों के पेट में लात मारनें का काम किया जाता है, जिले के हजारों टैक्स देने वाले व्यापारी सर्दी के लिए सामान अपनी दुकानों में भरते हैं,और ये लोग शर्णार्थि होनें का लाभ लेकर आम जनता को गुमराह करके वहीं सामान मंहगे दामों में बेचते हैं,और इन लोगों का टैक्स प्रक्रिया से भी कोई लेना देना भी नहीं होता,
व्यापारी नेताओं नें कहा कि एक तरफ आनलाइन व्यापार से व्यापारीयों की कमर पहले से ही टूट चुकी है, रही सही कसर ये तिब्बती बाजार पूरी कर देता है,इस कारण रेडिमेड व्यवसाय को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, आनलाइन व्यापार व शहरों में सन्डे बाजार लगने से शहर व कस्वे के स्थाई व्यापारी जो लाखों रूपये लगाकर व्यापार कर रहे हैं उनका व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।अब कोई तिब्बत शरणार्थी नही है कुछ लोग इनके नाम व हमदर्दी का फायदा उठाकर प्रशासन से परमीशन लेकर स्थानीय व्यापारियों का शोषण करते हैं , उधोग व्यापार प्रतिनिधि मन्डल तिब्बत शरणार्थी के नाम पर अलग से लगने वाले बाजार का विरोध करता है
जिलाधिकारी, सम्मानित सांसद व सम्मानित विधायक जी से मांग करता है कि अगर तिब्बत शरणार्थी नाम अलग से बाजार लगने का आवेदन आये तो उनको इटावा महोत्सव जो लगभग दो माह चलता है उसमें लगाने की अनुमति दें अलग से अनुमति प्रदान न की जाये।मांग करनें वालों में प्रमुख रूप से जिलाउपाध्यक्ष बंटी मंसूरी, गौरव मिश्रा,योगेश पांडे, तरूण जैन, अर्चना अग्रवाल, साकिर हुसैन, कफिल खां,अजीत कुमार, मुस्तकीम राईन आदि व्यापरी मौजूद रहे
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist