Bharat News Today

महिला उधमियों ने प्रशासन से की मांग नवरात्रि से बाजार में होगी भीड़ बाजारों में लगाई जाये अतिरिक्त महिला पुलिस

महिलाओ की सुरक्षा के लिये पुलिस की जाये तैनात

इटावा। नवरात्र से शहर एवं कस्बो के बाजार में महिलाएं बड़ी तादाद में खरीदारी करने के लिये आती है इसलिये प्रशासन को बाजारों में महिला पुलिस की अतिरिक्त व्यवस्था करनी चाहिये। भारतीय उधोग व्यापार मण्डल की महिला पदाधिकारी एवं व्यवसायी प्रदेश उपाध्यक्ष आकांक्षा गुप्ता, महिला जिलाध्यक्ष रीना जैन एवं जिला महामंत्री दीपिका गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रशासन से मांग करते हुये कहा नवरात्र से बाजारों एवं मंदिरों में महिलाओं की तादाद सबसे अधिक होती है क्योंकि महिलाएं ही नवरात्रि में पूजन का सामान खरीदारी करने सबसे अधिक आती है उसके साथ ही त्यौहारी सीजन भी चालू हो जाता है करवाचौथ महिलाओं का ही त्यौहार है साथ ही धनतेरस एवं दीपावली की खरीदारी करने महिलाये बाजार में सुबह से आती है और देर रात तक बाजार में रहती है। महिलाओं के साथ बाजार में एवं घर से आते जाते समय कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिये महिला पुलिस का बाजारों में होना अति आवश्यक है। पूर्व के वर्षों में देखा गया है महिलाओं के साथ पर्स चोरी, एसिड की घटना, चेन स्नेचिंग, छेड़छाड़, टप्पेवाजी आदि छोटी बड़ी घटनायें हो जाती है इसलिये महिला उधमियों ने प्रशासन से मांग करते हुये कहा शहर एवं कस्बो के व्यस्त बाजारों एवं सर्राफा बाजारों में महिला पुलिस लगाई जाये साथ ही शहर के तिकोनिया बाजार, बजाजा लाइन, राजागंज, होमगंज आदि में मिड-वे पार्किंग को समाप्त कर पुलिस गश्त बड़ाई जाये जिससे महिलाएं बाजारों में खरीदारी कर सके।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price