Bharat News Today

ब्रह्माणी देवी मंदिर पर लगने वाले लक्खी मेले की व्यवस्थाओं को एडीएम अभिनव रंजन ने परखा और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

इटावा जसवंतनगर यमुना नदी की तलहटी स्थित प्राचीन ब्रह्माणी देवी मंदिर पर आजकल लक्खी मेला का आयोजन हो रहा है यहां स्थापित मूर्ति का इतिहास प्राचीन परंपराओं से जुड़ा हुआ है। यह मंदिर 18 वीं शताब्दी का बताया जाता है यहां पर साल में तीन बार मेले का आयोजन होता है। यह मंदिर एक समय में डकैतों की शरण स्थली रहा है। डकैतों द्वारा खूब पूजा अर्चना की जाती थी। पिछले कुछ वर्षों से पुलिस की मजबूत व्यवस्था व अधिकारियों का मेलों में लगातार आना-जाना रहता है। सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने मेले में साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व सीसीटीवी कैमरे जैसी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसडीएम दीपशिखा सिंह, सीओ अतुल प्रधान, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह के अलावा थानाध्यक्ष बलरई आदि साथ रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price