औरैया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 28 अक्टूबर को प्रस्तावित जनपद आगमन कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए लोकसभा सांसद प्रोफेसर डॉ राम शंकर कठेरिया व जिलाधिकारी नेहा प्रकाश सहित अपर जिलाधिकारी एम पी सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता अभिषेक यादव,एसडीएम औरैया अखिलेश कुमार सिंह द्वारा ककोर मुख्यालय स्थित तिरंगा मैदान में जनसभा हेतु लगाए जा रहे पंडाल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। सांसद रामशंकर कठेरिया ने निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए। आम जनमानस के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद रखी जाए। साफ सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट जैसी व्यवस्थाओं को मौजूद रखा जाए।
इसके बाद भाजपा सांसद ने गाजीपुर में नायक समाज के द्वारा करवाई जा रही श्री मदभागवत कथा में भाग लेकर भागवताचार्य को पट्टिका पहनाकर व मालार्पण कर आशीर्वाद लिया। और उनके प्रवचन को सुना। वही नायक समाज द्वारा बताई गई समस्यायों का निराकरण करने का भरोसा दिया। इसके बाद वह भाजपा जिला मंत्री इंद्र पाल सिंह पाल के आवास पर भी कुछ देर रुककर बुजुर्गो से वार्ता कर सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ के बारे में पूछा और ग्रामीणों से वार्ता भी की इसके बाद अजीतमल क्षेत्र के मोहारी गांव में श्री मदभागवत कथा में भाग लेने के लिए रवाना हो गए । इस दौरान प्रधान संत कुमार नायक, मंगल नायक, लंबर दार नायक के अलावा अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय, कमलेश अवस्थी, विवेक पाठक, अमित तिवारी, जिला मंत्री इंद्रपाल सिंह पाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र कठेरिया, भाजयुमो नेता मनीष कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – पंकज सिंह राणावत
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist