Bharat News Today

तंत्र मंत्र के चक्कर मे महिला के हत्या के मामले में इटावा पुलिस ने तांत्रिक को किया गया गिरफ्तार

इटावा शहर कोतवाली क्षेत्र के पथवरिया मोहल्ले में तंत्र मंत्र के चक्कर मे महिला के हत्या के मामले में पुलिस ने तांत्रिक को किया गया गिरफ्तार

बीमार महिला की इलाज के नाम पर प्रताड़ित करते हुई कर दी गई थी हत्या

पुलिस ने शमशान घाट में रह रहे पुरबिया टोला निवासी तांत्रिक दीपकानंद को गिरफ्तार किया

एसएसपी संजय कुमार के निर्देशन में एसपी सिटी कपिल देव सिंह और सीओ सिटी अमित कुमार सिंह ने नेतृत्व में कोतवाल विक्रम सिंह ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर तांत्रिक को किया गिरफ्तार। रिपोर्ट शिवम दुबे


तंत्र मंत्र के चक्कर में महिला को मार डाला फिर किया जिंदा करने का दावा। 24 घंटे तक मृतक के जिंदा होने का करता रहा इंतजार। ऐसा तांत्रिक जिसने बातों बातों में कर दी एक हत्या

इटावा में तंत्र-मंत्र में एक महिला की हत्या कर दी गई। तांत्रिक उसके गले में पैर रख साधना करने का नाटक करता रहा। जब महिला बेसुध हो गई, तो पाइप से पीटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने परिवार से दावा किया कि 7 दिनों में वह महिला को जिंदा कर देगा। शव को फ्रीजर में रख दो। फिर तांत्रिक फरार हो गया।

तांत्रिक की बातों में आकर परिवार 24 घंटे तक महिला की डेडबॉडी के साथ कैद रहा। इसके बाद जब परिजनों को यह एहसास हो गया कि अब महिला जिंदा नहीं हो सकती, तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। रविवार देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरा नजारा देखा, तो उसके होश उड़ गए। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने कई एविडेंस कलेक्ट किए ।

मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के पथवारिया मोहल्ले का है। यहां रिटायर्ड टीचर सुरेश सक्सेना के घर से उनकी 40 साल की बेटी प्रिया सक्सेना की डेडबॉडी मिली है। सुरेश और उनकी पत्नी रानी सक्सेना ने ही पुलिस को बेटी की मौत की सूचना दी। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

महिला की हत्या की खबर सुनते ही नायब तहसीलदार और पुराना शहर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। देखा तो मौके पर तंत्र-मंत्र का सामान पड़ा था। घर के पूजा वाले कमरे में एक तख्त पर प्रिया की डेडबॉडी पड़ी हुई थी। इसके साथ तंत्र-मंत्र किया गया था। इस दौरान प्रिया के माता-पिता ने वो पाइप भी दिखाया, जिससे प्रिया को यातनाएं दी गई थीं।

महिला के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। फिर प्रिया के घरवालों से घटना के बारे में डिटेल में जानकारी ली। इधर, प्रिया की मौत की खबर सुनते ही उसके पड़ोसियों की भीड़ लग गई। पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की, तो पता चला कि प्रिया कई दिनों से बीमार थी। वो घर से बाहर नहीं निकलती थी। उसकी दवा भी चल रही थी।

प्रिया की मां रानी ने पुलिस को बताया, “एक तांत्रिक को हमने बेटी के भले के लिए दिखाया था। वो शनिवार की शाम को हमारे घर आया। इसके बाद उसने कई बार बेटी को मारा। वो बेटी की गर्दन पर खड़ा हो गया था। पाइप से बेटी को मारता-पीटता रहा।”

रानी ने कहा, “हमने सोचा बेटी हमारी ठीक हो जाएगी, तो उस बाबा के कहने पर आ गए। उसने दो सप्ताह पहले भी हवन किया था। तब भी उसने बेटी के साथ मारपीट की थी। तांत्रिक बाबा ने कहा था कि तुम्हारी बेटी पर भूत-प्रेत का साया है। फिर उसने शनिवार को दोबारा पूजा-पाठ करने की बात कही थी। फिर वो शाम को आया, उसने बेटी के साथ तंत्र-मंत्र किया। कल से ही मेरी बेटी तख्त से नहीं उठी है।”

प्रिया के पिता सुरेश ने कहा, “बेटी की शादी 6 पहले फतेहपुर में हुई थी। कुछ समय बाद लड़ाई-झगड़ा होने लगा, तो वो ससुराल से मायके में आ गई। वो हमारे साथ ही रहती थी। कुछ समय से बीमार चल रही थी, तभी एक तांत्रिक हमारे संपर्क में आया। उसने मेरे घर में और मेरी बेटी पर बुरी हवाओं का साया होने की बात बताई थी।”

सुरेश ने कहा, “तांत्रिक ने कहा था कि नवरात्रि के समय घर में हवन पूजन करेगा, तो बेटी ठीक हो जाएगी। इसके बाद वह शनिवार को घर आया और बेटी को मारते-पीटते तंत्र क्रिया करने लगा। उसके बाद तांत्रिक वहां से चला गया।

उसने कहा था कि 7 दिनों में बेटी पूरी तरह ठीक हो जाएगी। 24 घंटे तक मेरी बेटी को होश ही नहीं आया। इसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी। हमारी बेटी की मौत की वजह तांत्रिक है। उसने हमसे कहा था कि बेटी की शव को रखने के लिए एक फ्रीजर भी मंगवा लो।”

तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price