
इटावा। मदरसा दारुल उलूम गौसिया तजबीदुल कुरआन आज़ाद नगर नई बस्ती से बहुत ही अदब और एहतराम के साथ उलमाए इकराम की सरपरस्ती में 27 अक्टूबर शुक्रवार को ग्यारहवीं शरीफ के मौके पर सुबह 7 बजे निकाला जायेगा जुलूस-ए-गौसिया।उक्त जानकारी जुलूसे गौसिया के आयोजक कारी सरफराज़ आलम निज़ामी व मौलाना उबैदुर्रहमान खां कादरी ने संयुक्त रूप से मदरसे में बैठक के दौरान दी।उन्होंने कहा कि जुलूस में अदब का ख़ास ध्यान रखे।जुलूस में बा बज़ू होकर दुरूद शरीफ पढ़ते हुए चले।जुलूस में आप लोग इस तरह चले कि किसी भी राहगीर को जुलूस या आप की वजह से कोई भी परेशानी न हो।डी जे का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें साउंड की आवाज़ कम हो।बैठक की शुरूआत कफील अहमद चिश्ती ने कुरआन पाक की तिलावत से की।अध्यक्षता मौलाना अब्दुल वाजिद अशरफी ने की।बैठक में शहर की मस्जिदों के पेश इमाम सहित उलमाए इकराम मौजूद रहे।मौलाना अब्दुल वाजिद अशरफी ने कहा जुलूस में एक कतार बनाकर चले।मौलाना उबैदुर रहमान खां ने कहा जुलूस में बहुत ही सादगी के साथ चले जिससे कि पता चले की गौसे आज़म के दीवाने जा रहे है।कारी सरफराज आलम निज़ामी ने बताया कि जुलूसे गौसिया को हरी झंडी सुबह 7 बजे हज़रत डॉ.शुऐब अहमद नईमी देगें।बैठक में हाफिज़ मुहम्मद अहमद अकबरी,हाजी अज़ीम वारसी,हाजी रहीस अहमद,वाई के शफी चिश्ती,शेख़ नबाव,मुहम्मद ज़ाहिद आदि लोग मौजूद रहे।


Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist



