Etawah जसवंतनगर: उपजिलाधिकारी तथा आबकारी टीम के नेतृत्व में शराब के ठेकों का औचक निरीक्षण किया। कहीं भी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं पाई गई।
उप जिलाधिकारी दीपशिखा तथा क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने बस स्टैंड स्थित देशी, अंग्रेजी तथा बियर शापों का निरीक्षण किया तथा रजिस्टर चेक किया । उन्होंने यह भी देखा कि शराब के मानक सही है या नहीं, शील लगी है या नही , कहीं शराब लीक तो नहीं हो रही। इसके अलावा उन्होंने स्टॉक भी चेक किया कहीं भी अनिमियत्ता नहीं पाई गई।
उन्होंने यह निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा दुकान समय से खोलकर समय से ही बंद करें।
इस दौरान उनके साथ प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी तथा आबकारी इंस्पेक्टर व स्टाफ मौजूद रहा।
फ़ोटो: शराब के ठेके चेक करते एसडीएम तथा सीओ।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist