
इटावा-आज नोयडा के एक व्यापारी के स्याही भरे वाहन को जीएसटी विभाग द्वारा रोके जानें की सूचना पर उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नें जीएसटी कार्यालय पहुंच कर मामले की जानकारी ली, ई वे बिल आदि होनें के बाबजूद गाड़ी पकड़े जानें पर उपस्थित अधिकारीयों से जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, उघोग मंच अध्यक्ष भारतेंद्र भारद्वाज नें बात की,अधिकारियों नें बताया कि बिल और भौतिक जांच में कुछ अन्तर लग रहा है उसकी जांच चल रही है,

व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें विभाग द्वारा व्यापारीयों को अनावश्यक परेशान किये जानें पर रोष व्यक्त करते हुये इसकी शिकायत पुलिस लाइन सिस्थति व्यापरी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट से की,उन्होंने कहा कि शासन का सचल दल को स्पष्ट निर्देश है कि दिपावली का त्यौहार देखते हुए व्यापारीयों को अनावश्यक परेशान न किया जाये फिर भी अनावश्यक परेशान किया जा रहा,सुरक्षा प्रकोष्ठ के फोरम पर शिकायत दर्ज की गयी है, इस अवसर पर शमशुद्दीन अंसारी, अशोक जाटव, योगेश पांडे,सीमा श्रीवास्तव,धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist



