
Etawah भरथना कृषि उत्पादन मंडी समिति के मुख्य द्वार का गेट शनिवार की शाम करीब 4 बजे किसानों ने बंद कर दिया और खरीद नही होने पर नाराजगी जाहिर की,किसानों का कहना है कि दूर दराज क्षेत्रो से आए किसानो के धान की खरीद नही की जा रही है। जिससे वह परेशान है।बताया गया कि मंडी आढ़तियों द्वारा पहले से खरीदे गए धान की लोडिंग नही होने के कारण स्टॉक खरीद नही की जा रही है।
नाराज किसानो को मंडी सहायक सर्वेश कुमार,कंप्यूटर ऑपरेटर सूरज कुमार आदि ने समझा बुझाकर शांत किया।
किसान सर्वेश हथनॉली,शिवपाल सिंह सरसईनावर,जयवीर नगरिया, रामअवतार बराहार व रामप्रकाश जबरपुरा आदि ने बताया कि धान बेचने के लिए सुबह से मंडी आए है,आढ़तियों/व्यापारियों द्वारा थोड़ी देर में खरीद शुरू करने की बात कहकर टालते रहे और शाम तक खरीद नही की गई जिसके कारण कई किसान परेशान है।
आढ़ती संघ भरथना के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने बताया कि मंडी में पिछले एक सप्ताह से रखे धान की लोडिंग का काम किया जा रहा है,कुछ आढ़ती द्वारा खरीद भी की जा रही है।

Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist



