Bharat News Today

राज्य स्वायत्त शासन कर्मचारी परिषद उत्तर प्रदेश सगठन सदैव से ही कर्मचारी के हित में प्रयास रत रहा है प्रान्तीय अध्यक्ष वा प्रान्तीय महामंत्री ने कहा

Etawah राज्य स्वायत्त शासन कर्म चारी परिषद उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय अध्यक्ष कुशलपाल सिंह ( बुलंदशहर) एंव प्रान्तीय महामंत्री राजीव यादव ( इटावा) ने कहा कि साथियो प्रदेश के स्थानीय निकाय कर्मीयो का यह सगठन सदैव से ही कर्मचारी एव पेन्शनर्स के आर्थिक हितार्थ व सम्मान के लिए सरकार,शासन,प्रशासन व माननीय उच्च न्यायालय से प्रयास रत रहा है ।

राज्य कर्मीयो व शिक्षको के समान वेतन,भत्ते एव अन्य आर्थिक उपलब्धिया इसका प्रमाण है । वर्तमान मे अपने 15 सूत्रीय माग पत्र विशेष रुप से अप्रैल 2005 से समाप्त पुरानी पेन्शन की पुन बहाली हेतु स्वय व अन्य महासघो के साथ केन्द्र व राज्य सरकार के विरूद्ध पूर्व से ही सघर्स रत है गत दिवसो मे 1अक्टूबर2023 ,रामलीला मैदान नई दिल्ली मे आयोजित महा शख नाद रैली इसका साक्षात प्रमाण है जिसमे लगभग 25 हजार निकाय कर्मी एव पेन्शनर्स ने इस परिषद के नेताओ के साथ भाग लिया था । वर्तमान मे इसका मुख्य माग पत्र ।

1 – अप्रैल 2005 से समाप्त पुरानी पेन्शन व्यवस्था पुन लागू की जाये ।
2- आठवे वेतन हेतु कमेठी का शीघ्र ही गठन किया जाये ।
3- राज्य कर्मचारियो के समान कैश लैश चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाये ।
4- राज्य कर्मीयो के समान प्रति माह वेतन व पेन्शन का भुगतान कोषागार से किया जाये ।
5 – आउट सोर्सीग कर्म चारियो को न्यून तम 18000 रुपये वेतन भुगतान किया जाये ।
अपने 15 सूत्रीय माग पत्र सहित विशेष रुप से इन 5 मागोपर सघर्स के लिए मुख्य रुप से यह परिषद बल देगी एव पुरानी पेन्शन की बहाली हेतु सघर्स करते हुए केन्द्र व राज्य के अन्य कर्म चारी महासघो के साथ सयुक्त मोर्चा गठित कर सरकार व शासन के विरुद्ध सफला प्राप्ती तक सर्घस जारी रहेगा ।केन्द्र व राज्यौ के कर्मचारी ,शिक्षक आदि महासघो का पुरानी पेन्शन प्राप्ती हेतु नई दिल्ली के रामलीला मैदान मे क्रमानुसार धरना जारी है | राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश एव अन्य कई महसघो द्वारा 3 नवम्बर 2023 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान मे विशाल धरना दिया जायेगा ।इस परिषद के निर्णयानुसार राज्य स्वायत्त शासन कर्म चारी परिषद उत्तर प्रदेश भी प्रदेश के निकाय कर्मी व पेन्शनर्स सहित विशाल सख्या मे इस धरने भाग लेगा |सभी साथियो से अनुरोध है कि 1 अक्टूबर 2023 की भाति 3 नवम्बर 2023 को नई दिल्ली के राम लीला मैदान मे आयोजित रैली मे विशाल सख्या मे भाग ले ।
कुशल पाल सिह प्रदेश अध्यक्ष ( बुलंदशहर ) राजीव यादव प्रदेश महामंत्री ( इटावा)

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price