Bharat News Today

गोलियों की आवाज से गूंजा ग्रेटर नोएडा : कार में लिफ्ट देने के नाम पर लूटने वाले अपराधियों से मुठभेड़, चार बदमाश हुए लंगड़े –

ग्रेटर नोएडा : शुक्रवार की देर रात को पुलिस और शातिर लुटेरों के बीच में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के दौरान 4 अपराधियों के पैर में पुलिस के द्वारा चलाई गई गोली लगी है। यह चारों बदमाश लोगों को कार में लिफ्ट देने के नाम पर निशाना बना लेते है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और अवैध हथियार बरामद किए हैं। इसके अलावा कुछ एटीएम कार्ड भी बनावट किए गए हैं, यह एटीएम कार्ड पीड़ितों से लूटे गए हैं।

पुलिस चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को बीटा-2 कोतवाली पुलिस एटीएस गोल चक्कर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार को आते हुए देखा। पुलिस ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया।

चारों अपराधियों की पहचान हुई

अशोक कुमार ने बताया कि कार को रोकने के बजाय बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाना शुरु कर दिया। जिसकी वजह से पुलिस को मजबूरी में जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। दोनों तरफ से गोलियां चली। इस दौरान पुलिस के द्वारा चलाई गई गोली बदमाश सोनू निवासी गाजियाबाद, हंशार निवासी गाजियाबाद, अब्दुल निवासी गाजियाबाद और शहजाद निवासी ग्रेटर नोएडा के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने चारों अपराधियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 4 अवैध हथियार बरामद किए हैं।

कैसे देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन अपराधियों के कब्जे से काफी सारे एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, बैंक की चेक बुक और काफी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। शुरुआती जांच में पता चला है कि सभी अपराधी काफी शातिर किस्म के हैं। यह लोग सड़क पर खड़े व्यक्तियों को लिफ्ट देने के नाम पर अपनी कार में बैठा लेते थे और सुनसान इलाके में ले जाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। अभी तक की जांच से पता चला है कि यह सभी आरोपी नोएडा और ग्रेटर नोएडा काफी लूटपाट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price