Bharat News Today

डीपीएस के आयुष ने सीबीएसई जोनल ताइक्वांडो में गोल्ड मैडल जीता

रिपोर्ट शिवम दुबे इटावा इटावा। वाराणसी में सम्पन्न हुई चार दिवसीय जोनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल के आयुष ने सीबीएसई जोनल ताइक्वांडो में गोल्ड मैडल जीता I इस प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग के खिलाड़ियों ने क्रमशः एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक सहित कुल तीन पदक जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक सनबीम स्कूल, बाबतपुर वाराणसी उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुई ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बिहार, झारखंड एवम उत्तर प्रदेश सहित कुल 187 स्कूलों से 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था । इस प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करके तीन विभिन्न पदक अपने नाम कर लिए जिसमे आयुष सिंह ने अंडर 14 आयु वर्ग में 37 किलो भार के क्रम में बालक वर्ग में स्वर्ण पदक जीता तो वहीं छात्रा पावनी जैन ने अंडर 14 आयु वर्ग में 33 किलो भार वर्ग में रजत पदक और छात्रा अनुष्का गोयल ने अंडर 14 आयु वर्ग में 29 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीत लिया। टीम का नेतृत्व कोच आराधना तिवारी ने किया जो कि दिल्ली पब्लिक स्कूल में ही ताइक्वांडो कोच के रूप में भी कार्यरत है । विजेताओं के वापस लौटने पर विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने फूलों की माला पहनाकर सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया और अपने छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य भावना सिंह सहित विद्यालय के चेयरमैन डॉ विवेक यादव एवं वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव सहित क्रीड़ा प्रभारी रेहान अजीज ने सभी विजेता बच्चों को बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय में सम्मानित किया । इस अवसर पर टीम मैनेजर भानु प्रताप सिंह राठौर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price