Bharat News Today

बच्चा अगवा करने वाली महिला सहित एक युवक को इटावा पुलिस ने किया गिरफ्तार

इटावा जिले की पुलिस की चारों ओर हो रही है प्रशंसा

सैफई, इटावा। पुलिस ने सैफई मेडिकल कॉलेज से नवजात शिशु को अगवा करने वाली महिला को एक युवक सहित गिरफ्तार किया उसके कब्जे से अपहरण किया गया 20 दिन का नवजात शिशु सकुशल बरामद किया गया। अज्ञात महिला द्वारा सैफई मेडिकल कॉलेज से 26 अक्टूबर को एक महिला के 20 दिन के नवजात शिशु को चुरा लिया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में थाना सैफई पुलिस एवं एसओजी / सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गयी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सैफई मेडिकल कॉलेज से बच्चे का अपहरण करने वाली महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार कर नवजात शिशु को सकुशल बरामद कर लिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में की गई कार्रवाई से बच्चे के माता पिता के चेहरे खिल उठे। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए एसएसपी ने 10,000/- रुपये का ईनाम दिया।

रिपोर्ट – विकार अहमद ( प्रबन्ध संपादक )
भारत न्यूज टुडे

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price