
लखनऊ।फिल्म तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी फिल्म दिखाई थी।तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा था कि तेजस मूवी देखकर सीएम योगी की आंखों में आंसू आ गए।इसको लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा है।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि लोग बता रहे हैं कि माननीय फ़िल्म देखकर भावुक हो गए।सिनेमा के झूठ को सच मानकर अश्रुपूरित होने वाले यदि अपने राज में जनमानस का सच्चा दुख-दर्द देख लें तो शायद रेगिस्तान में आंसुओं का सागर उमड़ पड़े।आशा है उत्तर प्रदेश की काग़ज़ी फ़िल्म सिटी में अभिनय के जीवंत पाठ पढ़ाने के लिए अब बाहर से प्राध्यापक नहीं बुलाने पड़ेंगे और जब माननीय किसी कलाकार की एक कामर्शियल फ़िल्म का प्रचार कर रहे हैं तो बदले में उस कलाकार से भावी फ़िल्म सिटी का प्रचार ही करवा लें,क्योंकि फ़िल्म से तो राज्य की आय में कुछ बढ़ोतरी नहीं ही हो रही है।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि चलते-चलते एक बार फिर बता रहे हैं फ़िल्म सबसे आगे बैठकर देखना आंखों के लिए हानिकारक होता है। THE END।

Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist



