Bharat News Today

मतदाता सूची चैक करने, वोट बढ़ाने का अभियान शुरू, पहले दिन रहा सन्नाटा

*
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुरू हुआ कार्य

जसवंतनगर,इटावा। आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर और बूथ दिवस के तहत शनिवार से पोलिंग बूथों पर मतदाता सूचियों का प्रदर्शन आरंभ हो गया। 5 नवंबर तथा इस माह के प्रत्येक शनिवार और रविवार को यह। कार्य होगा। बीएलओ सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित करेंगे, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची मे है या नहीं,यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं,इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म के जरिए अनुरोध कर सकते हैं। पहले दिन बहुत से बूथों पर बीएलओ के बैठने तक की व्यवस्था तक नहीं थी, इसलिए कई घंटों तक बीएलओ जमीन पर मतदाता सूचियां और अन्य कागजात रखे कार्य करते रहे। वैसे पहले दिन ज्यादातर बूथों पर बहुत कम संख्या में लोग मतदाता सूचियां चेक करने पहुंचे। हालांकि सेक्टर मजिस्ट्रेट बराबर मतदान केंद्र पर पहुंचकर व्यवस्थाएं चेक करते रहे।

रिपोर्ट – विकार अहमद (प्रबंध संपादक)
भारत न्यूज टुडे

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price