Bharat News Today

इस्लामिया कालेज में आपदा प्रबंधन के तहत दिया गया प्रशिक्षण प्रबंधन के माध्यम से कम कर सकते हैं आपदाओं से होने वाली क्षति – डीआईओएस

रिपोर्टर जाहिद वारसी इटावा। भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को आपदा से बचाव के सम्बंध में एच एम एस इस्लामिया इंटर कालेज के सभागार में मुख्य अतिथि डीआईओएस मनोज कुमार ने दीप प्रज्ववलित कर कहा एक अच्छे आपदा प्रबंधन के माध्यम से विपत्ति के समय जान माल के नुकसान को बहुत हद तक नयुनीकृत किया जा सकता है।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रतिभागियों को दैवीय आपदा जैसे लू प्रकोप, ब्रजपात, आंधी तूफान बचाव व सावधानी के सम्बंध में जानकारी दी गई। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा इस्लामिया कालेज सभागार में आपातकालीन स्थिति में प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों की प्रदर्शनी लगाकर प्रतिभागियों को उनके सम्बन्ध में उचित जानकारी आपदा विशेषज्ञ अवनीश दुबे द्वारा प्रदान की गई। प्रधानाचार्य इस्लामिया कालेज गुफरान अहमद ने प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रशिक्षक अखिलेश तिवारी व राखी शुक्ला ने दैवीय आपदा जैसे लू प्रकोप, ब्रजपात, आंधी तूफान बचाव व सावधानी के सम्बंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान समस्त प्रतिभागियों को आईईसी मेटेरियल किट प्रदान की गई। आईईसी मेटेरियल किट में उपलब्ध सामग्री पोस्टर पम्पलेट आदि को ग्राम पंचायतों, स्कूलों, डिग्री कालेज, विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया जाएगा। मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित प्रतिनिधियों, कार्मिकों द्वारा आपदा से बचाव सम्बन्धी प्रशिक्षण ग्राम पंचायत सचिवालय भवन, ग्राम में स्थित विद्यालय तथा छात्र छात्राओं को दिया जाएगा जिसमे सीडी पर उपलब्ध कराई गई लघु फ़िल्म व निर्देशों को आम नागरिकों के समक्ष प्रोजेक्टर, टेलीवीजन के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता इस्लामिया कालेज कुश चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम में राना बेगम दैवीय आपदा लिपिक कलेक्ट्रेट इटावा, राजाराम मेठ सिचाई प्रखंड इटावा, अवदेश कुमार रनर भोगनीपुर प्रखंड निचली गंगा नहर का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price