Bharat News Today

एस0 एम0 जी0 आई0 का एम.बी.ए. का शानदार परिणाम

रिपोर्ट शिवम दुबे इटावा सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस इटावा के अन्तर्गत संचालित सर मदनलाल इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (संबद्व अब्दुल कलाम आजाद टैक्नीकल यूनीवर्सिटी लखनऊ) में अध्ययनरत् एम.बी.ए. के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपने शानदार परीक्षा परिणाम से अपनी श्रेश्ठता साबित की है।
संस्था के डायरेक्टर डा उमा शंकर शर्मा ने बताया कि हर वर्श की तरह ही ए0के0टी0यू0 लखनऊ द्वारा घोशित एम.बी.ए. के द्वितीय का परीक्षा परिणाम इस बार भी षत्-प्रतिषत रहा है। एम.बी.ए. के द्वितीय सेमेस्टर में इब्रत परवीन ने 77.25 प्रतिषत अंकों के साथ प्रथम, नेहा दीक्षित ने 70.15 प्रतिषत अंकों के साथ द्वितीय, अन्षुमन चौहान ने 69.08 प्रतिषत अंकों के साथ तृतीय, रिंकल पाल ने 68.75 प्रतिषत अंकों के साथ चतुर्थ एवं अंकिता सिंह ने 68.16 प्रतिषत अंकों के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया है।
सर मदनलाल ग्रुप के चेयरमैन डा विवेक यादव ने संस्थान के छात्रों के इस षानदार परीक्षा परिणाम के लिए संस्था के डायरेक्टर डा उमाशंकर शर्मा एवं इन्स्टीट्यूट के समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविश्य की कामना की है।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price