
इटावा। त्योहार के नजदीक आते ही जीएसटी विभाग एक्टिव हो गया। इसी के तहत शहर की मशहूर मिठाई की दुकान बल्देव स्वीट हाउस दुकान पर जीएसटी छापा पड़ा। जीएसटी विभाग ने बल्देव मिष्ठान के सुरेश यादव पर 2,68000 का लगाया जुर्माना की कानूनी कार्रवाई। यह वही बल्देव स्वीट की दुकान है जहां पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव मिठाई खाया करते थे और यह उनकी पंसदीदा दुकान थी। नव बर्ष पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहुंचकर मिठाई खाई थी। सूचना पर पहुंचे व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रोष जताया, उन्होंने कहा कि त्योहारों को देखते हुए जानबूझकर कर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा।
रिपोर्ट – विकार अहमद (प्रबंध संपादक)
Bharatnewstoday.com

Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist



