इटावा/जसवंतनगर , समग्र शिक्षा अभियान समय की शिक्षा के अंतर्गत सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों के सामाजिक एवं मानसिक विकास हेतु विकासखंड स्तरीय स्पोर्ट्स इवेंट्स कार्यक्रम का आयोजन श्री राजेश कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में श्रीमती अर्चना सिंह जिला समन्वक समेकित शिक्षा, श्री ए0के0सकलेचा खंड शिक्षा अधिकारी जसवंत नगर के द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र जसवंतनगर पर आयोजित किया गया l
दिव्यांग बच्चों के खेलकूद का शुभारंभ श्री ए0के0 सकलेचा खंड शिक्षा अधिकारी, श्री विनोद कुमार जी, एआरपी श्री जितेंद्र सिंह ब्लॉक पी टी आई श्री राजेश जादौन के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पर कर तथा खेलकूद को हरी झंडी दिखाकर की गई l ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए अनाज छूकर पहचाना, छड़ी दौड़, बच्चों के लिए चित्रकला, नींबू चम्मच दौड़, 100 मीटर दौड़, मानसिक मंद बच्चों के लिए 50 मीटर दौड़, गुब्बारा फोड़, म्यूजिक चेयर रेस, शारीरिक दिव्यांग बच्चों के लिए 50 मीटर दौड़, बहुदिव्यांग बच्चों के लिए गुब्बारा फोड़ आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l आज इस कार्यक्रम में जसवंत नगर के विभिन्न गांव से आए हुए कुल 54 दिव्यांग बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया गया l
जसवंत नगर ब्लॉक से एआरपी श्री जितेंद्र सिंह, कंपोजिट विद्यालय से अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय मलाजनी से श्री नीरज बाबू, प्राथमिक विद्यालय कैस्ट प्रथम से संध्या जी, प्राथमिक विद्यालय कैस्ट सेकंड से कुमारी प्रियंका, प्राथमिक विद्यालय तमेरा से विवेक कुमार जी, कंपोजिट परसौआ से श्री संजीव कुमार शाक्य तथा स्पेशल एजुकेटर श्री सत्यनारायण प्रसाद श्री अनिल कुमार के द्वारा दिव्यांग बच्चों की प्रतिभाओं को देखा और सराहा तथा प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गयाl आज इस कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता में सौम्य प्रथम स्वाती द्वितीय विराट तृतीय सुलेख प्रतियोगिता में दिव्या प्रथम अनुराग द्वितीय स्वामी तृतीय म्यूजिक चेयर रेस में विष्णु प्रथम इनायत द्वितीय तृतीय गुब्बारा फोड़ में अनमोल प्रथम लव कुश द्वितीय करन तृतीय स्थान पर रहे मेंढक दौड़ प्रतियोगिता में आदित्य प्रथम यस द्वितीय रेहान तृतीय नींबू चम्मच दौड़ बालिका वर्ग में दिव्या प्रथम सौम्या तृतीय इनायत तृतीया बालक वर्ग में गौरी नंदन प्रथम हिमांशु द्वितीय ऋषि तृतीय रहे सॉफ्टबॉल थ्रो में रमन प्रथम हर्षित द्वितीय अनाज छूकर पहचान में रिया प्रथम स्थान पर रही आज इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पेशल एजुकेटर श्री सत्यनारायण प्रसाद अवधेश कुमार अनिल कुमार ओमप्रकाश अशोक कुमार अवधेश कुमार सच्चिदानंद पांडे यशवंत सिंह सुनील कुमार अनिमेष कुमार विशेष शिक्षक तथा बीआरसी से श्री विमल कुमार लेखाकार श्री हंसराज शाक्य कंप्यूटर आपरेटर व शशांक कुमार उपस्थित रहे l
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist