Bharat News Today

21वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने टॉपर्स को दिए गोल्ड मेडल,बेटियों का रहा दबदबा

बरेली।महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शुक्रवार को 21वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। अटल सभागार में कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में समारोह की शुरुआत हुई।दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने मेधावियों को स्वर्ण पदक और उपाधि देकर सम्मानित किया।दीक्षांत समारोह में बेटियों का जलवा रहा। 79 टॉपर्स में 62 छात्राएं और 17 छात्र हैं। इन सभी को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शुक्रवार को लखनऊ से राजकीय वायुयान से बरेली पहुंचीं। कुलाधिपति ने सबसे पहले विश्वविद्यालय परिसर में स्पोर्ट्स हॉस्टल का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर दीक्षांत समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में मुख्य अतिथि नैक की कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष प्रो. अनिल सहस्त्रबुद्धे, विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षामंत्री योगेंद्र उपाध्याय व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी रहीं।

79 टॉपर्स को मिले गोल्ड मेडल

रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह में 79 टॉपर्स को गोल्ड मेडल और उपाधियां प्रदान की गईं। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल, मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। दीक्षांत समारोह का विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में लाइव प्रसारण किया गया।

खिलाड़ियों को भी किया गया सम्मानित

टॉपर्स के साथ एशियन गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले दो खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस वर्ष एशियन गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली विश्वविद्यालय की खिलाड़ी खुशबू ने सेपकटाकरा में कांस्य पदक हासिल किया था। साथ ही दीक्षा ने एथलेटिक्स में प्रतिभाग किया था। इन दोनों को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price