इटावा वार्ड नं- 15 पुरबिया टोला, बाग के सभासद सौम्य वर्मा तरुण (समाजसेवी) ने दीपावली के पावन पर्व पर मोहल्ले की सजावट करवायी व प्रत्येक मोहल्ले के बाहर के गेट की सजावट करवाकर क्षेत्र को खूबसूरती प्रदान की।
मोहल्ले की सजावट का सपा के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव व पूर्व नगर पालिका परिषद, इटावा के अध्यक्ष संटू गुप्ता ने फीता काटा और सौम्य वर्मा के प्रयास की सराहना की।
सौम्य वर्मा ने कहा कि दीपवाली साफ सफाई और सजावट, सुंदरता का त्योहार है ऐसे में इस त्योहार में इलाके की सफाई और सजावट का ध्यान रखना हमारा फ़र्ज़ है।
इस दौरान नगर पालिका परिषद के सभासदगण, गणमान्य क्षेत्रवासी और वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।
Author: मोहम्मद इरफ़ान
Journalist