Bharat News Today

तत्काल की 4500 सीटों के भरोसे 38 हजार यात्री, दिल्ली-मुंबई के लिए सबसे ज्यादा वेटिंग

लखनऊ।दीपावली का त्यौहार घर मनाने आए लोगों को दिल्ली-मुंबई वापस जाना आसान नही है।रेगुलर ट्रेनों में अच्छी खासी वेटिंग है।महंगे किराये के बावजूद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें फुल हो गईं हैं। अब लगभग 38 हजार यात्री तत्काल की 4500 सीटों के भरोसे हैं।बुधवार तक दीपावली का त्यौहार मनाने के बाद लखनऊ से लोगों की वापसी शुरू होगी। 15 व 16 नवम्बर को तेजस की चेयरकार में 18, 26 वेटिंग है। शताब्दी की चेयरकार में 77, 48, हमसफर एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 48, 18 वेटिंग है। एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 97, 60,लखनऊ मेल की स्लीपर में 202, 140, गोमती की चेयरकार में 21, 25 वेटिंग है। मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में 15, 16 नवंबर को स्लीपर में 130, 109 व थर्ड एसी में 24, 35 एवं गोरखपुर एलटीटी की स्लीपर में 65, 68 व थर्ड एसी में 35, 27 वेटिंग है,अवध एक्सप्रेस, गोरखपुर बांद्रा, कुशीनगर एक्सप्रेस में भी वेटिंग है।

स्पेशल ट्रेनों की वेटिंग छुड़ा रही पसीने

लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली 02569 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल की स्लीपर में 76, 52 व थर्ड एसी में 30, 14 वेटिंग है। 01663 आनंदविहार स्पेशल की स्लीपर में 34, 12 व थर्ड एसी में 12, दो वेटिंग है। 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल की स्लीपर में 70, 51 व थर्ड एसी में 27, 10 वेटिंग है। 04079 वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल की स्लीपर में 15 को 25 व 18 को 84 वेटिंग है। थर्ड एसी में 30 व 23 वेटिंग है। 01675 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार फेस्टिवल स्पेशल की स्लीपर में 15 को 17 व थर्ड एसी में आठ वेटिंग है। 17 नवंबर को वाराणसी-मुंबई स्पेशल की थर्ड एसी में 38, सेकेंड एसी में 21 वेटिंग है। 18 को छपरा-एलटीटी स्पेशल की थर्ड एसी में 13 वेटिंग है। 15 को 05089 आनंदविहार स्पेशल की थर्ड एसी में 964 सीटें खाली हैं। इन पर तेजी से बुकिंग हो रही है।

तीन अतिरिक्त बोगियों से तेजस में राहत

यात्रियों की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी मंगलवार को तेजस एक्सप्रेस चलाएगा। इसमें तीन अतिरिक्त कोच लगेंगे, जिसमें दो चेयरकार व एक एग्जीक्यूटिव क्लास का होगा। आम दिनों में मंगलवार को यह ट्रेन नहीं चलती है।

आज तेजस को किया गया निरस्त

आईआरसीटीसी ने रविवार को यात्री न मिलने से तेजस एक्सप्रेस का संचालन निरस्त कर दिया। दीपावली के दिन लखनऊ गतिशक्ति एसी स्पेशल की थर्ड एसी इकोनोमी में 1262, शताब्दी में 601, हमसफर में 946, चंडीगढ़ सुपरफास्ट की स्लीपर में 63, एसी थर्ड की 87 सीटें खाली हैं।

यहां मिलेगी बसों की जानकारी

दीपावली बाद बसों से सफर के लिए परिवहन निगम के टोल फ्री नंबर 18001802877 पर यात्री जानकारी ले सकते हैं। आलमबाग बस अड्डे से चलने वाली बसों के बारे में 8726005891, कैसरबाग की बसों की 8726005893 व चारबाग बस अड्डे से चलने वाली बसों की जानकारी 8726005892 पर ले सकते हैं।

Leave a Reply

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Gold & Silver Price